लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। दुगरी इलाके के जैन मंदिर चौक के पास रविवार को सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने 21 वर्षीय डिलीवरी बॉय को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खून से लथपथ युवक को बस ड्राइवर लोगों की मदद से अस्पताल भी लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे डिलीवरी बॉय के परिवार के सदस्यों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
तोड़फोड़ से बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। इससे कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। पुलिस ने बस को साइड कराकर जाम खुलवाया।
डिलीवरी बॉय के तौर पर जतिन करता था काम
जानकारी के मुताबिक जतिन एक कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। वह जैन मंदिर चौक के पास किसी को डिलीवरी देने गया था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद बस ड्राइवर जतिन को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोगों ने बस में तोड़फोड़ की जतिन की मौत की खबर सुनते ही परिवार मौके पर पहुंचा और हादसा देख गुस्से में आ गया। परिवार के सदस्यों ने स्कूली बस में तोड़फोड़ की। लोगों का गुस्सा देख बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना दुगरी की पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया।