Tuesday , October 21 2025
Breaking News

बड़ी खबर : DIG हरचरण सिंह भुल्लर पर पंजाब पुलिस ने भी इन धाराओं के तहत किया केस दर्ज, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के रोपड़ रेंज के DIG आईपीएस हरचरन सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लुधियाना के कस्बा समराला में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने गांव बोंदली स्थित उनके फार्महाउस विरसात लोकेशंस महल फार्म में चेकिंग की। जहां से अवैध रूप शराब की बोतलें मिली हैं।

CBI के इंस्पेक्टर रोमीपाल के बयान के बाद FIR दर्ज की गई है। जिसके अनुसार, CBI ने फार्महाउस से अवैध रूप से रखी गई 2.89 लाख रुपए की 108 बोतलें शराब बरामद की हैं। इसके अलावा DIG के फार्महाउस से 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि फार्महाउस को कुछ समय पहले प्री-वेडिंग शूटिंग, गानों की शूटिंग और शादियों के लिए किराए पर दिया जाता था।

CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद आलीशान फार्महाउस पर छापा मारा। CBI को फार्महाउस से महंगी शराब की बोतलें मिलीं। CBI ने शराब को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और आबकारी निरीक्षक मेजर सिंह को समराला पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया। भुल्लर के खिलाफ समराला पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, DIG भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि पुलिस अवैध रूप से 17 जिंदा कारतूस रखने के लिए FIR में आर्म्स एक्ट अधिनियम की धाराएं जोड़ सकती है। भुल्लर को 16 अक्टूबर को CBI ने मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

उनके कब्जे से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोने के आभूषण और रोलेक्स और राडो सहित 26 लग्जरी कलाई घड़ियां बरामद हुई हैं। DIG और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर स्थित 50 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। समराला के DSP तरलोचन सिंह ने FIR की पुष्टि की।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर द्वारा पंजाबियों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस सहित पवित्र त्योहारों की शुभकामनाएं

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने हलका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!