बड़ी खबर : लुधियाना में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, पति की मौजूदगी में महिला ने कपड़े उतारे, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 25, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष बेअदबी की घटना सामने आई है। एक महिला ने गुरुद्वारा साहिब में कपड़े उतारकर उन्हें आगे फेंक दिया, जिसकी वजह से हंगामा मच गया। संगत ने मौके पर जाकर महिला को काबू किया। महिला ने यह हरकत अपने पति के सामने की। घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने ऐसा क्यों किया। वारिस पंजाब दे के सदस्य जसवंत सिंह चीमा की शिकायत पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाश कौर, निवासी गांव जुगियाणा के खिलाफ धारा 298 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को जानकारी देते हुए जसवंत सिंह चीमा ने कहा कि मैं अकाली दल (वारिस पंजाब दे) का सदस्य हूं। मुझे सोशल मीडिया पर पता चला कि गांव जुगियाणा थाना साहनेवाल के अधीन गुरुद्वारा श्री रविदास जी महाराज में 21 अगस्त को एक महिला प्रकाश कौर ने अपने पति हरभजन सिंह की मौजूदगी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अपने शरीर पर पहने कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो गई और कपड़े वहीं फेंक दिए।
इस घटना के समय प्रकाश कौर का पति हरभजन सिंह भी मौके पर मौजूद था। प्रकाश कौर ने उक्त घटना को अंजाम देकर समस्त पंजाब निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बता दें अभी आरोपी महिला पुलिस गिरफ्तार से बाहर है।
गुरुद्वारा साहिब की चाबियां गायब का था मसला
इस मामले में जांच अधिकारी ASI जसप्रीत सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की चाबियां खो गई थी। जिस कारण महिला पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को शक था कि शायद उसने चाबियां चुराई है।
इसी बात को लेकर उसे उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में उसे बुलाया था। महिला की जब तलाशी लेने की लिए कुछ महिलाओं ने कहा तो अचानक से वह गुस्से में संतुलन खो बैठी और उसने ये शर्मनाक हरकत की है। महिला ने जब यह हरकत की तो उस समय उसका पति भी वहीं मौजूद था। फिलहाल अभी पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।