Saturday , January 25 2025
Breaking News

मकर सक्रांति पर बैंक खुलेंगे या नहीं, जानें किस-किस राज्य में होगी छुट्टी

न्यूज डेस्क, (PNL) :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से महीने की शुरुआत में कैलेंडर जारी करके बैंक की छुट्टियों का ऐलान किया जाता है। नया साल 2025 शुरू होते ही जनवरी महीने की छुट्टियों का कैलेंडर भी आ गया था, जिसके अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर देश में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन पूरे देश में नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों में और शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसलिए बैंकों में ऑफिशियल काम नहीं होंगे, लेकिन अगर आपको कैश चाहिए या कोई ट्रांजेक्शन करनी हो तो बैंक की ऑनलाइन सर्विस, UPI और ATM सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि RBI कैलेंडर के अनुसार, 14 जनवरी को किस-किस राज्य में बैंक की छुट्टी रहेगी?

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

MINT की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों पर 14 जनवरी को मकर संक्रांति, उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति, माघ बिहू, हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बैंक सिर्फ अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बंद रहेंगे। मकर संक्रांति का त्योहार पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है।  14 जनवरी को ही उत्तरायण का उत्सव गुजरात में मनाया जाता है। पोंगल दक्षिण भारत खासकर तमिलनाडु में मनाया जाने वाला 4 दिवसीय फसल उत्सव है। माघे संक्रांति सिक्किम और नेपाल में मनाई जाती है। असम का फसल उत्सव माघ बिहू कहलाता है। 14 जनवरी को ही हजरत अली का जन्मदिन है।

कई राज्यों में 4-5 दिन की छुट्टी

रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों के अलावा 14 जनवरी को राज्यों में 4 से 5 दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे। किसी राज्य में 4 दिन तो किसी राज्य में 5 दिन की छुट्टी है। रविवार और दूसरे शनिवार का अवकाश भी है। दक्षिण भारत में 7 दिन का अवकाश लोग ले सकेंगे। 11 जनवरी को दूसरे शनिवार पर बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे। मिशनरी डे/इमोइनु इरतपा पर आइजोल और इंफाल में छुट्टी होगी। 12 जनवरी को रविवार की छुट्टी है। 13 जनवरी को लोहड़ी पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में छुट्टी है। तेलंगाना में 13 से 17 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। 11 जनवरी को दूसरे शनिवार, 12 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। 13 जनवरी को अतिरिक्त अवकाश लोग ले सकते हैं। तमिलनाडु में पोंगल मनाा जाता है तो 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस, 16 जनवरी को उझावर थिरुनल के मौके पर अवकाश रहेगा। 17 जनवरी को अतिरिक्त अवकाश मिल सकता है। 18 और 19 जनवरी को शनिवार-रविवार की छुट्टी रह सकती है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, नई कीमतें हुई जारी

न्यूज डेस्क, (PNL) : देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!