Jalandhar के मॉडल टाउन के Geeta Mandir को चोर ने बनाया निशाना
Punjab News Live -PNL
January 11, 2025
जालंधर, ताजा खबर
जालंधर, (PNL) : पंजाब में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।ताजा मामला Jalandhar महानगर के पॉश इलाके में मॉडल टाउन से आया है। जहां गीता मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। घटना देर रात की है, जहां चोर मंदिर की तिजौरी से हजारों रुपए लेकर फरार हो गए। वही यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
CCTV में देखा जा सकता है कि बड़े आराम से चोर तिजौरी से पैसे निकाल रहा है। चोर देर रात 2 बजे मंदिर में घुसा और 3 दान पात्र तोड़कर पैसे लेकर फरार हो गया। घटना के बारे में सुबह पंडित ने मंदिर के प्रधान विजय खुल्लर को घटना की सूचना दी। मामले की जानकारी देते हुए विजय खुल्लर ने बताया कि चोर तिजौरी से 15 से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना थाना नंबर 6 की पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।