पंजाब में AAP के एक और विधायक हुए सड़क हादसे का शिकार, खेतों में पलट गई कार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 16, 2025
ताजा खबर, पंजाब, फिरोजपुर, होम
फिरोजपुर, (PNL) : पंजाब से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी के विधायकों का समय सही नहीं चल रहा है। दो दिन पहले आप विधायिका राजिंदर पाल कौर छीना एक्सीडेंट में जख्मी हो गई थी। अब फिरोजपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर सड़क हादसे का शिकार हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले थे। इस दौरान विधायक की कार गांव धीराघारा के नजदीक खेतों में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने आ रहे एक बाइक सवार परिवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से उतरकर सीधे खेतों में पलट गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में विधायक भुल्लर को कोई चोट नहीं लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके बच्चे को चोट आई। वहीं हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने घटना स्थल का जायजा भी लिया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।