Thursday , September 11 2025
Breaking News

जालंधर : MLA रमन अरोड़ा और उनके चहेतों की 53 प्रापर्टियों पर विजिलेंस का शिकंजा, पटवारियों को रिकार्ड लेकर बुलाया, लिस्ट आई सामने, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार चल रहे विधायक रमन अरोड़ा और उनके चहेतों की 53 प्रॉरर्टीज पर विजिलेंस ने शिकंजा कस लिया है। विजिलेंस ने प्रापर्टीज की एक लिस्ट भी बना ली है। उक्त प्रॉपटीज का रिकार्ड लेने के लिए पटवारियों को विजिलेंस ऑफिस में बुलाया गया। इस दौरान कानूनगो और पटवारी अपने-अपने एरिया का रिकॉर्ड लेकर विजिलेंस कार्यालय पहुंचे। पटवारियों ने मांगी गई प्रॉपर्टी के पूरे खसरा नंबर, लोकेशन, इंतकाल सहित तमाम जानकारी मुहैया करवाई हैं।

हालांकि इनमें सीधे रूप से विधायक अरोड़ा की किसी भी प्रॉपर्टी में नाम नहीं आया, लेकिन बताया जा रहा है कि अरोड़ा के रिश्तेदारों के नाम पर कुछ प्रॉपर्टी पहचान की गई है। शहर का एरिया 5 पटवारियों के अधीन है। मंगलवार को 53 अलग-अलग लोकेशन पर प्रॉपर्टीज की चेकिंग के लिए रेवेन्यू अधिकारियों को बुलाया गया है।

गुरु नानक मिशन चौक के पास एक निजी अस्पताल, मॉडल टाउन पंजाब एंड सिंध बैंक के पास मार्केट, इंडस्ट्री एरिया में औद्योगिक प्रॉपर्टी, सब्जी मंडी में दो दुकानें, बीएमसी चौक से शास्त्री मार्केट के बीच दुकानों सहित शहर के कुछ अन्य चुनिंदा जगहों का रिकॉर्ड विजिलेंस ने पटवारी और कानूनगो से तलब किया है।

इसके अलावा सुच्ची पिंड, चोहकां, रेरू पिंड, पठानकोट चौक, 66 फुटी रोड फोल्ड्रीवाल के पास भी रिकार्ड चेक किया जा रहा है। .. उधर, विजिलेंस ने विधायक रमन अरोड़ा के सेंट्रल हलके में सेंक्शन हुए कामों का रिकॉर्ड भी तलब किया है। विजिलेंस काम की गुणवत्ता और मकानों की जांच करेगी। मंगलवार को ब्रांच के अधिकारी सेंट्रल हलके के ओएंडएम ब्रांच के काम की फाइलें लेकर गए हैं। विजिलेंस ने अधिकारी से पूछताछ की और बयान भी दर्ज किए।

बता दें कि विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा और समधी राजू मदान अभी विजिलेंस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। सूत्र बताते हैं कि रमन ने सिक्योरिटी वापस होने के बाद ही अपने सारे दस्तावेज और सामान इन दोनों के पास छोड़ दिया था। विजिलेंस इसी वजह से दोनों को पकड़ना चाह रही, मगर सफल नहीं हो सकी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

देश में किसानों को सबसे अधिक मुआवजा देने वाला राज्य बना पंजाब, CM भगवंत मान ने लिया था बड़ा फैसला

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में बाढ़ ने किसानों की मेहनत और ख्वाबों को डुबो दिया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!