पंजाब सरकार का स्कूली बच्चों को लेकर बड़ा फैसला, जारी किए नए आदेश, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 1, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
मोहाली, (PNL) : पंजाब सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, पंजाब सरकार राज्य के सभी स्कूली बच्चों के आभा आईडी कार्ड बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह फैसला आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत लिया गया है. पंजाब सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से राज्य के लाखों बच्चों को फायदा होगा. अब स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी, जिससे उनके स्वास्थ्य देखभाल में आसानी होगी।
पंजाब सरकार स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हो गई है। पंजाब सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों में कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी स्कूल मुखियाओं की होगी.