MLA रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान को मिल रही ‘तारीख पर तारीख’, लेकिन नहीं मिल रही जमानत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 28, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : करोड़ों रुपए के करप्शन घोटाले में MLA रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान को आज भी जमानत नहीं मिल सकी। पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट ने राजू की जमानत पर 5 अगस्त को सुनवाई रख दी है। मदान लंबे समय से फरार हैं और उन्हें केस में सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। राजू मदान पर रमन अरोड़ा के साथ मिलकर ठगियां मारने का आरोप है। कई बार चर्चा उठी कि राजू सरेंडर कर जाएगा, लेकिन वह पुलिस के पास नहीं आया। रमन के बेटे राजन अरोड़ा की तरह वह भी जमानत के बाद शामिल तफ्तीश होना चाहता है। बता दें कि जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने करप्शन केस में गिरफ्तार किया है। उसी मामले में एटीपी सुखदेव वशिष्ट और महेश मखीजा भी गिरफ्तार हैं।