Tuesday , November 18 2025

तीसरे अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड के लिए दुनिया भर से 2.25 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने करवाई पंजीकरण : हरजोत बैंस

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी एस ई बी) द्वारा आयोजित किए जा रहे तीसरे अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड में विद्यार्थियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए अब तक 2,25,916 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि यह उत्साह विश्व स्तर पर पंजाबी भाषा के बढ़ते प्रसार और स्वीकार्यता का स्पष्ट प्रमाण है।

इस वर्ष का आंकड़ा पिछले संस्करणों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है—जहां क्रमशः 24,698 और 6,689 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। स बैंस ने कहा कि लगभग नौ गुना बढ़ोतरी युवा पीढ़ी में पंजाबी भाषा के प्रति बढ़ती रुचि और उत्साह का द्योतक है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सतत प्रयासों को इसका श्रेय देते हुए स बैंस ने कहा कि दुनियाभर में 2.25 लाख से अधिक विद्यार्थियों को अपनी भाषाई जड़ों से जुड़ते देखना हमारे लिए एक सपना साकार होने जैसा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी हमारी उस व्यापक और लक्षित रणनीति की सफलता है, जो वैश्विक स्तर पर पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु बनाई गई है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक श्रेणी (प्राथमिक, मिडल और सेकेंडरी) में पहले 10 विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार निर्धारित किए हैं—पहला पुरस्कार 11,000 रुपए, दूसरा 7,100 रुपए और तीसरा 5,100 रुपए। इसके अतिरिक्त, संस्थागत स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को भी विशेष सम्मान और मान्यता दी जाएगी।

स बैंस ने कहा कि तीसरा अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारी पहचान, मातृभाषा और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल भाषा कौशल की परीक्षा नहीं, बल्कि पंजाबी भाषा और संस्कृति के भविष्य के संवाहकों को तैयार करने का एक प्रयास है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि ओलंपियाड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अक्तूबर को समाप्त हुई थी। समान अवसर और ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए बोर्ड ने बड़ी संख्या में ई-पुस्तकें उपलब्ध कराईं और 10, 11 व 12 नवंबर को एक विशेष मॉक टेस्ट विंडो आयोजित की। इस पहल को भारी प्रतिसाद मिला, जिसमें 1,35,784 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों को और अभ्यास का अवसर देने के लिए 15 और 16 नवंबर को एलिमेंटरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए एक और प्रैक्टिस परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस ओलंपियाड का उद्देश्य भाषा कौशल की पहचान कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना है। तीसरा अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड 5 दिसंबर (प्राथमिक स्तर), 6 दिसंबर (मिडल) और 8 दिसंबर (सेकेंडरी) को ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ आरंभ होगा। दूसरा चरण 15–16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि फाइनल राउंड 23 दिसंबर, 2025 को होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षाओं की बारीकी से निगरानी की जाएगी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

AAP विधायक पठानमाजरा फेसबुक पर फिर हुआ लाइव, अपने इस करीबी को दी बधाई, पुलिस कर रही तलाश, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!