जालंधर : NHS अस्पताल में जनरल एंड लप्रोस्कोपिक सर्जरी कैंप जारी, 70 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
Punjab News Live -PNL
May 22, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : एन एच एस अस्पताल, जालंधर में 19 मई सेशुरू हुआ जनरल एंड लप्रोस्कोपिक सर्जरी कैंप 24 जून 2025 तक जारीरहेगा। यह कैंप जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नरेंद्र पाल जिनको 15 सालो से ज्यादा का तज़र्बा हैं की विशेषज्ञ देखरेख में चल रहा है। अबतक 70 से अधिक मरीजों को परामर्श और परीक्षण का लाभ मिल चुका है।
इस कैंप में 25 से अधिक मरीजों के ऑपरेशन की बुकिंग की जा चुकी हैं।यह कैंप उन्नत तकनीक से किए जाने वाले दर्दरहित और जल्दी ठीक होनेवाले इलाज उपलब्ध करवा रहा है, जिनमें शामिल हैं:
• वेरीकोस वेन्स – बिना चीरे वाला डे–केयर ऑपरेशन
• पाइल्स, फिस्टुला, पाइलोनाइडल साइनस – लेज़र सर्जरी द्वारा बिनारक्तस्राव के इलाज
• गॉल ब्लैडर स्टोन – आधुनिक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
• हर्निया – बिना टांके की लैप्रोस्कोपिक प्रक्रिया, शीघ्र रिकवरी औरन्यूनतम असुविधा
यह पहल NHS हॉस्पिटल की सस्ती और सुलभ सर्जिकल सेवा कीप्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहां मरीजों को आधुनिक और भरोसेमंद इलाजसहानुभूति के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
अपॉइंटमेंट या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: NHS हॉस्पिटल, जालंधर– 01814633333,
01814707700