पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर मनविंदर सिंह को सरकार ने बनाया ज्वाइंट डॉयरेक्टर
Punjab News Live -PNL
May 16, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह को पंजाब सरकार ने संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। 2011 बैच के सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी मनविंदर सिंह को 2020 में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया था। उन्होंने 2017-20 तक जालंधर के डीपीआरओ के तौर पर बेहतरीन काम किया और मौजूदा समय में विभाग की अहम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया शाखाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और उसके बाद कोरोना काल में मीडिया नोडल अधिकारी के तौर पर मनविंदर सिंह द्वारा निभाई गई बेहतरीन सेवाओं को आज भी याद किया जाता है। उनके अलावा डिप्टी डॉयरेक्टर इशविंदर सिंह ग्रेवाल को भी ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है।