बड़ी खबर : पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने किया दोषी करार, इस दिन सुनाई जाएगी सजा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 28, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
मोहाली, (PNL) : मोहाली कोर्ट ने पास्टर बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) को 2018 के यौन उत्पीड़न (sexual assault) मामले में दोषी करार दिया। बताया जा रहा है कि बजिंदर सिंह को अदालत 1 अप्रैल को सजा सुनाएगी। हालांकि केस के अन्य पांच आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया है। बता दें कि पास्टर बजिंदर सिंह इन दिनों विवादों में चल रहे हैं। एक अन्य महिला ने उन पर रेप के आरोप लगाए हैं जबकि अन्य मामले में वह एक महिला को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।