मोहाली, (PNL) : पंजाब के मोहाली से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वे आरोपी करण डिफाल्टर को शुक्रवार की रात में छाती में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान वह हथकड़ी छुड़वाकर फरार हो गया।
रात भर पुलिस उसे तलाश करती रही। शनिवार सुबह वह पुलिस को मिल गया। उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने हथियार से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसे कई गोलियां लगी। घायल होने पर पहले उसे निजी हॉस्पिटल और फिर वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसकी जानकारी मिलते ही मोहाली SSP हरमनदीप सिंह हंस मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मीडिया ने उनसे सवाल किया कि करण डिफाल्टर के पास हथियार कहां से आया? इस पर एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बता दें कि आरोपी करण डिफाल्टर ने ही कुछ समय पहले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वह इस मामले में भी वांछित है। पुलिस ने उसे दो दिन पहले ही राणा बलाचौरिया के हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को यह एनकाउंटर एयरपोर्ट रोड पर हुआ।