बड़ी खबर : जालंधर के Jujhar overseas के मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ ठगी के आरोप में केस दर्ज, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 22, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। बस स्टैंड स्थित Jujhar Overseas के मालिक अमनदीप सिंह कक्कड़ और महिमा कौर कक्कड़ के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है। दोनों पति-पत्नी पर 6.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। केस में एक और भी आरोपी है, जो फरार है। SHO अजैब सिंह का कहना है कि पति-पत्नी ने मिलकर एक युवती को विदेश भेजने का झांसा दिया और उससे 6.50 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद ना तो विदेश भेजा और ना ही पैसे लौटाए। जांच के बाद उन पर केस दर्ज हो गया था। अदालत से उन्हें जमानत मिल गई थी और फिर वह जांच में आकर शामिल तफ्तीश हो गए थे। एसएचओ का कहना है कि ये भी एक तरह की गिरफ्तारी ही होती है, जो अदालत के जरिए होती है।