Wednesday , October 29 2025

अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर प्रलेखन अभियान ‘विकी लव्स फोकलोर’ सम्पन्न

जालंधर, (PNL) : दुनिया की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का प्रलेखन करने के उद्देश्य से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अभियान ‘विकी लव्स फोकलोर’ 2025 का संस्करण सम्पन्न हो चुका है और विजेता प्रविष्टियाँ अब विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा समर्थित मुक्त मीडिया भंडार ‘विकिमीडिया कॉमन्स’ पर अपलोड कर दी गई हैं और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

यह अंतर्राष्ट्रीय अभियान एक गैर-सरकारी संगठन ‘ओपन हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें दुनिया भर के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था कि वे अपने क्षेत्र की लोककथाओं, परंपराओं, त्योहारों, शिल्प, रीति-रिवाजों, नृत्य और संगीत को दर्शाने वाले फ़ोटो और मीडिया फ़ाइलें साझा करें। इस अभियान में कुल 142 देशों के 1912 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और कुल 85,715 मीडिया फ़ाइलें योगदान स्वरूप साझा कीं। अब इस अभियान के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

विजेता प्रविष्टियाँ अब विकिमीडिया कॉमन्स पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। ये सभी योगदान क्रिएटिव कॉमन्स के तहत मुक्त लाइसेंस में उपलब्ध हैं, जिससे शिक्षक, शोधकर्ता, विद्यार्थी और आम जनता सांस्कृतिक शिक्षा और प्रलेखन के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं। 2025 के विजेताओं की पूरी गैलरी अब इस लिंक पर उपलब्ध है:
https://commons.wikimedia.org/wiki/Commons:Wiki_Loves_Folklore_2025/Winners

ओपन हेरिटेज फाउंडेशन की संस्थापक और रणनीतिक निदेशक रूपिका शर्मा ने बताया कि पंजाब में आधारित उनका एनजीओ सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए ओपन एक्सेस टूल्स, डिजिटल भागीदारी और वैश्विक सहयोग के माध्यम से कार्यरत है।

रूपिका शर्मा ने आगे बताया कि ‘विकी लव्स फोकलोर’ की शुरुआत 2019 में हुई थी और यह एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतियोगिता है, जो विकिमीडिया कॉमन्स पर आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य वैश्विक सांस्कृतिक विरासत का दस्तावेजीकरण और संरक्षण है। इस वर्ष उन्होंने अमेरिका में स्थापित नए एनजीओ ‘ओपन नॉलेज इम्पैक्ट फाउंडेशन’ के साथ भी साझेदारी की है।

शर्मा ने आगे कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। हमारी टीम पिछले सात वर्षों से इस अभियान का सफल आयोजन कर रही है और हम आगे भी वैश्विक समुदायों को अपनी लोक परंपराओं के संरक्षण और साझाकरण के लिए सशक्त बनाते रहेंगे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बीजेपी नेता एनपीएस ढिल्लों ने डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात, पढे़ं

न्यूज डेस्क, (PNL) : जालंधर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एनपीएस ढिल्लों ने आज ब्यास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!