Saturday , January 25 2025
Breaking News

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बीच बदला पंजाब के स्कूलों का समय

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि ये र्देश 13 जनवरी से 18 जनवरी तक लागू रहेगा। पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चो के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग को सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव करने की सिफारिश की है।

सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए समय

– Single shift school
Staff Time : सुबह 8:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक
Student Time : सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक

– Double shift school (कक्षा 6 और उससे ऊपर)
Staff Time: सुबह 8:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक
Student Time: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक

– कक्षा 1 से 5 तक
Staff Time : सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
Student Time : दोपहर 12:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक

31 जनवरी तक समय बढ़ाने की सिफारिश

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि राज्य में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा,  ठंड के कारण छोटे बच्चे स्कूल आने से बच रहे हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग को सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने का समय 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे तक बढ़ाने की सिफारिश की है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, नई कीमतें हुई जारी

न्यूज डेस्क, (PNL) : देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!