बड़ी खबर : जालंधर के अदालत परिसर में जज के सामने व्यक्ति ने महिला वकील को मारा थप्पड़, हुआ हंगामा
Punjab News Live -PNL
October 24, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। अदालत परिसर में जज के सामने एक व्यक्ति ने शुक्रवार को महिला वकील को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने वाले को अदालत में मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने पकड़ लिया और थाना नई बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक वकील के पास जूनियर महिला वकील काम करती है। आज वह अदालत में जज के सामने कोई गवाही करवा रही थी। इस दौरान उन्होंने उक्त व्यक्ति को धीरे आवाज में बात करने को कहा, जिससे गुस्साकर उसने महिला वकील को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। साथी वकीलों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस मुलाजिमों के हवाले कर दिया।