अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरिंधर चौधरी का बड़ा बयान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 26, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
जम्मू, (PNL) : पहलगाम के मिनी स्वीट्जरलैंड में हुए आतंकी हमले के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या इस बार 2025 में श्री अमरनाथ यात्रा होगी या नहीं। इस पर जेएंडके के उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हलमे के बाद वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा प्रभावित नहीं होगी। पहलगाम वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए प्रमुख आधार शिविरों में से एक है और यह दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की ओर जाने वाले पारंपरिक 43 किलोमीटर के मार्ग पर पड़ता है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक बड़ी घटना थी, लेकिन यह जम्मू-कश्मीर की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की नींव को हिला नहीं सकता। कश्मीरी खुद ही यात्रा की सुविधा देंगे, जैसा कि वे वर्षों से करते आ रहे हैं। इस वर्ष वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होने वाली है।