चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। हड़ताल के बावजूद राज्य की तहसीलों में रजिस्ट्रियां होगी। सीएम ने सब-रजिस्ट्रार की पॉवर कानूनगो को देने के लिए कह दिया है। सभी जिलों के डीसी ने कानूनगो को रजिस्ट्री करने की पॉवर दे दी है। इससे हड़ताल पर गए तहसीलदार और सब-रजिस्ट्रारों को बड़ा झटका लगा है। सीएम ने कहा कि तहसीलदारों का सामूहिक छुट्टी मुबारक। हड़ताल के बाद कब और कहां ज्वाइन करना है ये अब लोग तय करेंगे।