अमृतसर, (PNL) : पंजाब में आतंकियों ने एक और धमाके को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाका अमृतसर बाईपास स्थित फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी में किया गया है। इसमें किसी के भी हताहत होने या घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि फतेहगढ़ चुड़ियां पुलिस चौकी को पिछले साल बंद कर दिया गया था। ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अन्य अफसरों के साथ पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का इम्पैक्ट काफी ज्यादा होता है। लेकिन यहां वह इम्पैक्ट देखने को नहीं मिल रहा, इसलिए इसे ग्रेनेड हमला कहना वाजिब नहीं होगा।
लेकिन पुलिस कमिश्नर से इस बात से इनकार नहीं किया है कि धमाके की आवाज आई है। धटना स्थल के पास ही पुलिस की तरफ से नाका लगाया हुआ था। जब धमाके की आवाज आई तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। लेकिन चश्मदीदों के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की तरफ से कुछ सबूतों को इकट्ठा किया गया है।




