बिक्रम मजीठिया को लेकर हिमाचल प्रदेश के इस शहर में पहुंची विजिलेंस की टीम, हर बात पर टालमटोल करते रहे मजीठिया, पूर्व IPS भी विवादों में आए, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 30, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ, (PNL) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ जांच तेज कर दी है। पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, पूर्व पीए तलबीर सिंह गिल और मजीठिया के करीबी माने जाने वाले लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
आज, 30 जून को, विजिलेंस टीम मजीठिया को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला के मशोबरा एरिया और पंजाब के कई स्थानों पर गई थी, लेकिन विजिलेंस का आरोप है कि मजीठिया ने वहां जाकर जांच में सहयोग नहीं किया। ऐसे में संदिग्ध संपत्ति की जांच नहीं हो पाई।
उधर, कारोबारी मनजिंदर सिंह बिट्टू औलख और जगजीत सिंह चहल ने मोहाली स्थित विजिलेंस ऑफिस में पेश होकर दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक पूछताछ में सहयोग किया। दोनों पर ड्रग तस्करी और मजीठिया से घनिष्ठ संबंध होने के आरोप हैं।
मीडिया से बात करते हुए दोनों ने कहा, “अगर हमने कोई गलत काम किया हो तो चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देना चाहिए।” साथ ही उन्होंने मांग की कि पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरदयाल सिंह मान से भी पूछताछ होनी चाहिए।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा है कि यदि विजिलेंस उसी केस की जांच कर रही है, जो उन्होंने दर्ज करवाया था, तो वह जांच में सहयोग देने को तैयार हैं। विजिलेंस का दावा है कि गवाहों के बयानों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनकी तस्दीक के लिए मजीठिया को अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया है। इस मामले में अब 2 जुलाई को अदालत में पेशी होगी, जिसे लेकर राजनीतिक और कानूनी हलकों में निगाहें टिकी हुई ।