मोहाली, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के मोहाली से आ रही है। मोहाली के महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क ( छतबीड़ जू) में पर्यटकों को घुमाने के लिए यूज होने वाली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई है। इतना चिड़ियाघर के कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग ने धमाके के साथ भयंकर रूप धारण कर लिया और वहां खड़ी अधिकांश गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया।
पार्क के कर्मचारी ने कुछ वाहनों को वहां से हटाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग और भड़क गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक 20 गाड़ियां आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। आग उस समय लगी, जब यह चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। फिलहाल, आग लगने के कारणों को पता नहीं चला है। उधर, पार्क अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है ओवर चार्ज होने के बाद बैटरी में हुआ ब्लास्ट हुआ था। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह नौ बजे के करीब की है। सूत्रों के मुताबिक उस समय सभी गाड़ियां चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी थी। उनमें चार्जिंग की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गाड़ियों से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते उनमें आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी और वहां खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।
पावर सप्लाई काटी, दो फायर टेंडर मंगवाए
इस घटना की सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुईं। उस समय सड़कों पर ट्रैफिक कम होने के कारण दोनों गाड़ियां शीघ्र ही जू पहुंच गईं। तब तक जू का स्टाफ भी आग बुझाने में जुटा हुआ था। स्टाफ ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक पैनल की ओर जाने वाली पावर सप्लाई की तारें काटीं, जिसके बाद आगे की आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
गाड़ियों से हो रहे थे धमाके
फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थीं, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण उनमें धमाके हो रहे थे। बावजूद इसके, टीम ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।