आदमपुर से मुंबई के लिए सीधी फ्लाईट कल से होगी शुरू, सारी तैयारियां हुई पूरी, सचखंड श्री हजूर साहिब जाने में भी होगी आसानी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 1, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
आदमपुर, (PNL) : पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देते हुए इंडिगो एयरलाइंस 2 जुलाई यानी कल से आदमपुर (जालंधर) और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इस नई सेवा को पंजाब के लोगों विशेषकर सिख संगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। क्योंकि अब सिख संगत पंजाब से सीधी उड़ान भरकर मुंबई जा सकते हैं। वहां से सिख संगत तख्त श्री हुजूर साहिब में आसानी से माथा टेक सकेंगे।
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह सिर्फ एक नई उड़ान नहीं है, बल्कि यह सिख श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला एक ऐतिहासिक फैसला है। पहले पंजाब से तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब (नांदेड़) तक पहुंचना, खासकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए काफी कठिन था।
क्योंकि यहां से कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि उड़ान (UDAN) जैसी योजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है। ये फ्लाइट करीब ढ़ाई घंटे की रहेगी। जो दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से चलेगी और शाम 6 बजे मुंबई पहुंचेगी। हर रोज फ्लाइट का यही समय रहेगा।
राज्यसभा सांसद संधू ने बताया कि इस उड़ान का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं है। बल्कि यह केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोडने के व्यापक लक्ष्य का भी हिस्सा है। यह पंजाब के लोगों के लिए एक बेहतरीन पहल है, जिससे राज्य का हवाई संपर्क और मजबूत होगा।