जालंधर में AAP नेता ने की गुंडागर्दी, मॉडल टाउन श्मशानघाट के बाहर सिख युवक की पगड़ी उतारी, जमकर पिटाई की, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 14, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। मॉडल टाउन श्मशानघाट के बाहर AAP नेता ने जमकर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। नेता ने जहां सिख युवक की पगड़ी उतार दी, वहीं बेसबैट से युवक को जमकर पीटा। जीटीबी नगर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह गोपी ने सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया है। गोपी के पिता कमलजीत सिंह ने बताया कि आप नेता की पत्नी हाल ही में निगम चुनाव हारी हैं। उन्होंने बताया कि कल आप नेता ने फोन करके बेटे को घर के बाहर बुलाया और उसके साथ बेवजह मारपीट की। साथ ही उसकी पगड़ी भी उतार दी और फिर जान से मारने की धमकियां भी देकर गया। उन्होंने थाना छह पुलिस को शिकायत दी है। बता दें कि उक्त नेता ने निगम चुनाव में अपनी पत्नी को विधायक परगट सिंह के करीबी महिला पार्षद के खिलाफ उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गई थी।