जालंधर : शरीर पर बने टैटू से हुई इंस्टाग्राम गर्ल की पहचान, बोली-हां मेरी ही है अश्लील वीडियो, जरुरत से ज्यादा विश्वास कर बैठी थी…
Punjab News Live -PNL
July 27, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर की एक इंस्टाग्राम गर्ल की कल से अश्लील वीडियो वायरल हो रही है, जो सबके मोबाइल पर पहुंच चुकी है। इंस्टाग्राम गर्ल के शरीर पर काफी टैटू बने हैं, जिससे ये साबित हो गया कि ये वीडियो उसी की है। इसको लेकर उसने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी मान लिया है। उसने लिखा कि हां ये वीडियो उसी की है।
वह जिससे प्यार करती थी, उस पर उसने जरुरत से ज्यादा विश्वास कर लिया था। सोचा नहीं था कि वह एक दिन ऐसा करेगा। उसने बताया कि ये वीडियो 2022 की है। उसके दोस्त ने ये वीडियो तब बनाई थी, जब वह संभोग कर रहे थे। उसके दोस्त ने जो हरकत की है, उसको लेकर उसने साइबर क्राइम में शिकायत कर दी है।
मैं और मेरा परिवार इस वीडियो के बाद बहुत मुश्किल वाली जिंदगी जी रहे हैं। कृप्या करके मेरी इस वीडियो को वायरल करना बंद कर दें। बता दें कि पिछले साल इसी तरह कुल्हड़ पिज्जा कपल की भी अश्लील वीडियो वायरल हो गई थी। वह वीडियो उसके पति ने ही बनाई थी। उस कपल की पहचान भी शरीर पर बने टैटू से हुई थी।