Friday , May 3 2024
Breaking News

अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन का कभी भी ऐलान संभव, ‘बड़े भाई’ की भूमिका में ही रहेगा अकाली दल, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पंजाब की राजनीति में बड़ा फेरबदल अब अंतिम मोड़ पर आ गया है। अकाली दल की एक बार फिर से एनडीए में वापसी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अकाली दल और भाजपा के नेताओं के बीच गठबंधन और लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बातचीत तकरीबन तय हो गई है। अकाली दल ‘बड़े भाई’ की भूमिका में ही नजर आएगा। यानि की अकाली दल 7 और बीजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बता दें कि देश में अप्रैल-मई महीने के बीच लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जा सकता है।

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल 1997 से लेकर सितंबर 2020 तक भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी रही है। हालांकि, साल 2020 में तीन कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों पार्टियों के रास्ते अलग हो गए थे। बाद में कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया। दोनों दलों ने पंजाब विधानसभा चुनाव भी अलग-अलग ही लड़ा था।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में BJP ने नियुक्त किए हलका इंचार्ज, विजय सांपला का नाम भी शामिल, जालंधर की इस नेता को सौंपी कमान, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में 13 हलकों के इंचार्ज और कंवीनरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!