कनाडा के वैंकूवर में प्लेन क्रैश, दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन की मौत
Punjab News Live -PNL
October 7, 2023
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : कनाडा में वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक विमान (Light Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक होटल की इमारतों के पीछे झाडियों में जा गिरा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे. स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच का जांच कर रहे हैं.