Friday , March 31 2023
Breaking News

मानसा : छह साल के बच्चे के कत्ल मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हरउदयवीर की हत्या, पढ़ें

Spread the News

मानसा, (PNL) : मानसा में छह साल के बच्चे के कत्ल मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि सेवक सिंह नाम का व्यक्ति हरउदयवीर के पड़ोस में रहने वाले बलबीर सिंह के घर पर काम करता था और वह बलबीर सिंह की 12 वर्षीय पोती के साथ अश्लील हरकत करता था। जिस पर हरउदयवीर के पिता जसप्रीत सिंह ने उसे कई बार ऐसा करने से रोका।

इसी रंजिश के बाद सेवक सिंह, अमृत सिंह और चन्नी ने जसप्रीत सिंह को मारने की योजना बनाई। इसी दौरान जब वे जसप्रीत सिंह पर फायर करने गए तो गोली उदयवीर सिंह को लग गई और उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि अमृत सिंह के खिलाफ पहले ही 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 2 में सजा पूरी हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ 302 और 307 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!