Friday , March 31 2023
Breaking News

अजनाला कोर्ट ने दिए लवप्रीत तूफान को रिहा करने के आदेश, आज बाहर आएंगे

Spread the News

अजनाला, (PNL) : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत तूफान को अजनाला कोर्ट ने रिहा करने के आदेश दे दिए हैं। आज शाम तक तूफान जेल से बाहर आ जाएंगे। बता दें कि अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह, लवप्रीत तूफान समेत 30 लोगों पर एक युवक को अगवा करके मारपीट करने का केस दर्ज किया था। इस केस से गुस्साए अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अजनाला थाने में धावा बोल दिया। उन्होंने एसपी समेत पांच लोगों को जख्मी कर दिया और जमकर हुड़दंग मचाया। इस घटना के बाद एसएसपी अमृतसर देहाती सतिंदर सिंह ने लवप्रीत तूफान को डिस्चार्ज करने की बात कहकर माहौल शांत करवाया था। आज पुलिस ने कोर्ट में डिस्चार्ज एप्लीकेशन दी, जिसके बाद अदालत ने तूफान को रिहा करने के आदेश दे दिए।

error: Content is protected !!