Wednesday , October 29 2025

आतंकी पन्नू की धमकी : दिवाली पर अयोध्या में अंधेरा करूंगा, पंजाब में रहना है तो दिवाली न मनाएं, 19 अक्टूबर तक राज्य छोड़ें प्रवासी

न्यूज डेस्क, (PNL) : खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने धमकी दी कि पंजाब में वही रहेगा, जो दिवाली नहीं मनाएगा और केवल बंदी छोड़ दिवस पर दीपमाला करेगा। इस साल दिवाली पर जब अयोध्या में लाखों दीए जलाए जाएंगे, तो वह वहां अंधेरा करवाएगा। संगठन के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 19 अक्टूबर तक प्रवासी पंजाब छोड़ दें, वर्ना उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

पन्नू ने अपनी वीडियो में बटाला रेलवे स्टेशन के शॉट्स शेयर किए हैं और दावा किया है कि वहां खालिस्तानी नारे लिखे गए। उसने कहा कि ये नारे स्टेशन के बोर्ड और इलेक्ट्रिसिटी बॉक्स पर लिखे गए हैं। पन्नू ने साथ ही अचलेश्वर धाम मंदिर का भी जिक्र किया।

वीडियो जारी कर पन्नू ने क्या-क्या कहा..

  • हिंदुओं को आतंकवादी कहा: पन्नू ने कहा- पंजाब हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। 19 अक्टूबर तक सभी प्रवासी और ‘हिंदू आतंकवादी’ राज्य छोड़ दें।

  • अयोध्या और दिवाली का जिक्र: पन्नू ने दावा किया कि दिवाली के दिन अयोध्या में अंधेरा होगा। उसने कहा- पंजाब में भी हिंदू आतंकवाद फैलाने वाले लोग नहीं रहेंगे।

  • बटाला रेलवे स्टेशन नारे लिखे: उसने कहा- 19 अक्टूबर तक बटाला रेलवे स्टेशन पर छापे लगेंगे। यहां नारे लिखे गए हैं।

  • पंजाब के अफसरों को धमकी: पन्नू का दावा है कि उसने डीजीपी गौरव यादव को हिंदुओं का साथ न देने की चेतावनी दी है। साथ ही मान सरकार को “तिला-तिला” करने की धमकी दी है।

  • पंजाब की आजादी की बात कही: पन्नू ने कहा- पंजाब में सिर्फ वही लोग रहेंगे जो बंदी छोड़ दिवस मनाते हुए दीपमाला करेंगे। हम अब राज्य को आजादी दिलाएंगे।

प्रवासियों और हिंदुत्व का मुद्दा उठाया अपने संदेश में पन्नू ने कहा कि खासकर वे पंजाबी राज्य छोड़ें, जो हिंदुत्व आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। उसने चेतावनी दी कि अल्टीमेटम न मानने पर गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। हालांकि, उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस तरह की कार्रवाई करेगा।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में नए बिल्डिंग बाइलॉज कैबिनेट द्वारा मंजूर, नक्शे पास करवाने में अब नहीं होगा भ्रष्टाचार : CM भगवंत मान

चंडीगढ़, (PNL) : शहरी विकास और औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए जनहित में बड़ा फैसला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!