Tuesday , January 27 2026
Breaking News

रोपड़ पुलिस ने ईंधन चोरी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया, 2 गिरफ्तार

रोपड़, (PNL) : रोपड़ पुलिस ने तेल टैंकरों के डिजिटल लॉक से छेड़छाड़ करने, फर्जी इलेक्ट्रॉनिक चाबियां बनाने तथा पेट्रोलियम उत्पादों को अवैध रूप से निकालकर बेचने वाले एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी (डिटेक्टिव) जतिंदर चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी रोपड़ मनिंदर सिंह की निगरानी में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह उर्फ विक्की, जो कि टैंकर चालक है और रूपनगर जिले के कलवान गांव का निवासी है, तथा मोहम्मद दानिश, निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है।

इस संबंध में एफआईआर (संख्या 08/2026) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं 303(2), 317(2), 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 341(2), 339, 61(2) और 3(5) के तहत दर्ज की गई है। इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धाराओं 379 (चोरी), 411 (चोरी की संपत्ति का बेईमानी से कब्जा), 420 (धोखाधड़ी), 465, 468, 471, 473, 474 (जालसाजी से संबंधित अपराध), तथा 120-बी और 34 भी लगाई गई हैं।

डीएसपी चौहान ने कहा कि आरोपी ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तैयार कर उनका इस्तेमाल कर रहे थे, जिनकी मदद से टैंकरों के डिजिटल लॉक बिना किसी शक के खोले जा सकते थे। उन्होंने बताया कि चोरी किया गया पेट्रोल और डीजल बाद में ढाबों और अन्य स्थानों पर अवैध रूप से बेचा जाता था। पूछताछ के दौरान मोहम्मद दानिश ने खुलासा किया कि वह फर्जी इलेक्ट्रॉनिक चाबियां बनाने का काम करता था। दानिश इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को जोड़कर माइक्रोप्रोसेसर चिप्स प्रोग्राम करता था और ऐसे उपकरण विकसित करता था जो टैंकर लॉक को बायपास कर सकें।

पुलिस के अनुसार, दानिश अक्सर पंजाब और हिमाचल प्रदेश की यात्रा करता था और मुख्य रूप से रोपड़, संगरूर और नालागढ़ में सक्रिय था, जिससे एक बड़े अंतर-राज्यीय नेटवर्क के अस्तित्व का संकेत मिलता है। आरोपी विक्रम सिंह ने खुलासा किया कि वह ये इलेक्ट्रॉनिक चाबियां दानिश से खरीदता था और ट्रांजिट के दौरान टैंकर लॉक खोलकर ईंधन निकालता और उसे अवैध रूप से बेचता था। इन उपकरणों का भुगतान ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से किया जाता था।

तलाशी और बरामदगी के दौरान पुलिस ने 40–50 बेस चाबियां, एक सोल्डरिंग मशीन, तारों और क्लिप्स सहित 12 वोल्ट की बैटरी, 12 आईआरएफ अनलॉक चाबियां, 12 माइक्रोप्रोसेसर चिप्स, माइक्रोप्रोसेसर चिप और आरएफ चाबी सहित बीपीसीएल ऑयल टैंकर का लॉक, अन्य निर्माण सामग्री, एक मोबाइल फोन, एक कार तथा बीपीसीएल ऑयल टैंकर (जिसका लॉक खुला पाया गया) बरामद किया है। डीएसपी चौहान ने कहा कि पूरे अंतर-राज्यीय नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

स्वतंत्रता के बाद पंजाब को गैर-कानूनी तरीके से अपनी राजधानी से वंचित रखा गया है; चंडीगढ़ हमारा है और रहेगा : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

होशियारपुर, (PNL) : गणतंत्र दिवस पर होशियारपुर में राष्ट्रीय तिरंगा लहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!