सीएम भगवंत मान ने इस जिले में बंद करवाया पंजाब का 10वां टोल प्लाजा, लोग खुश, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 5, 2023
पंजाब, मोगा, होम
मोगा, (PNL) : मोगा के गांव चंद पुराना में मोगा-कोटकापूरा रोड पर बना सिंघावाला टोल प्लाजा आज बंद करवा दिया गया है। यह पंजाब का 10वां टोल प्लाजा जो मान सरकार की तरफ से बंद किया गया। यह टोल 25 मई 2008 को शुरू हुआ था। 21 जुलाई को इसे खत्म किया जाना था लेकिन सरकार ने इसको पहले ही आज 5 जुलाई को बंद करने का फैसला ले लिया है। इस टोल प्लाजा को बंद करवाने सीएम भगवंत मान खुद पहुंचे हैं। इस दौरान मंत्री हरजोत सिंह बैंस समेत मोगा के चारों विधायक के साथ साथ आम आदमी पार्टी के सभी स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में भी टोल प्लाजा की मियाद खत्म होती थी, लेकिन उसके बावजूद लोगों से पैसे लिए जाते थे। अब आप सरकार के समय में जब टोल प्लाजा की मियाद खत्म होती है तो उसी समय उसे बंद करवा दिया जाता है।