पंजाब में वोटिंग वाले दिन खालिस्तानियों के निशाने पर होंगे सभी चुनावी बूथ, पन्नू ने दी धमकी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 15, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में 1 जून को वोटिंग वाले दिन खालिस्तानियों के निशाने पर चुनावी बूथ होंगे। ये धमकी सिख फार जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है। पन्नू ने इंटरनेट काल के जरिए मैसेज भेजा है कि पंजाब पुलिस ने कल तीन खालिस्तानियों को पकड़कर ठीक नहीं किया है। इसके चलते पन्नू ने धमकी दी है कि चुनाव वाले दिन पंजाब के सभी बूथ सिख फार जस्टिस के निशाने पर होंगे। किसी भी बूथ पर हमला या धमाका हो सकता है। फिलहाल पंजाब पुलिस का इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।