पंजाब में किसानों ने धरना किया खत्म, अब इस तारीख को सीएम भगवंत मान के साथ होगी मीटिंग, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 28, 2023
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के किसानों ने मंगलवार को धरना खत्म कर दिया। किसान नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि एमएसपी सहित किसानों की दूसरी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। किसान नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात से राज्य सरकार की ओर से किसानों को बातचीत के लिए बुलाया गया।
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। खुड्डियां ने किसानों की मांगों को सुना इस कृषि मंत्री के साथ बैठक के दौरान ये निर्णय लिया गया कि आगामी 4 दिसंबर पर किसानों की ओर से अपनी मांगों का एक ड्राफ्ट कृषि मंत्री को दिया जाएगा। इसके बाद आगामी 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ किसानों की बातचीत होगी।
किसानों की ओर से कृषि मंत्री से बातचीत खत्म होने के बाद राज्यपाल से राजभवन में करीब पौने घंटे तक बातचीत की गई। हालांकि राजभवन के बाहर किसानों ने किसी से बात नहीं की और वे सभी मोहाली में धरना स्थल पर चले गए। जहां जाकर किसानों की ओर से धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।
उधर मोहाली में पंजाब के विभिन्न स्थानों से आए किसान अपने घरों की ओर वापस हो गए। किसान नेताओं की ओर से कहा गया है कि सरकार को एक बार आगाह करने के लिए आए थे। अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो फिर से मोहाली-चंडीगढ़ बार्डर को दिल्ली मोर्चे की तरह तब्दील करने में देर नहीं लगेगी।