जालंधर में मोटरसाइकिल को बचाते समय खुद डूबा 24 साल का अर्शदीप, 12 घंटे बाद भी लापता, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 11, 2023
जालंधर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है। शाहकोट के गांव मुंडी चोलियां में अपनी बाइक को बचाते समय 24 साल का युवक बाढ़ के पानी में डूब गया। लोगों ने बाइक तो बाहर निकाल लिया, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है। युवक को डूबे 12 घंटे हो गए, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला है। युवक की पहचान शाहकोट के रहने वाले अर्शदीप के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अर्शदीप का बाइक कल रात पानी में बह गया था। उसे बचाने के चक्कर में अर्शदीप खुद बह गया, जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।