जालंधर, (PNL) : नकोदर चौक के पास स्थित Ev mall gupta motors और Gupta motors yamaha पर धनतेरस और दीवाली की बड़ी आफर लग गई है। दोनों जगह पर गाड़ी खरीदने पर अब आपको 32 इंच की LED फ्री मिलेगी। गुप्ता मोटर्स के मालिक नीरज गुप्ता ने बताया कि हर बार की तरह ग्राहकों के लिए वह कोई न कोई आफर लेकर आते हैं। इस बार हर गाड़ी की खरीद पर लोगों को स्मार्ट LED दी जा रही है। इसके अलावा गाड़ियों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये आफर धनतेरस और दीवाली के कारण ही लगाई गई है। यामहा की इंकवायरी के लिए 9988322211 और इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंकवायरी के लिए 8568890007 पर संपर्क कर सकते हैं।