जालंधर के चर्चित हेयर ड्रैसर नायाब सलमानी समेत तीन युवकों की हरियाणा में सड़क हादसे दौरान मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 14, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर के चर्चित हेयर ड्रैसर नायाब सलमानी समेत तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल हो गया है। ये सभी अजमेर शरीफ माथा टेककर लौट रहे थे। हरियाणा के महेंद्रगढ़-नारनौल के बीच देर रात 3.30 बजे इनकी स्कार्पियो कार एक आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई है। हादसे में नायाब सलमानी, उसके दोस्त अक्षय निवासी दयालपुर और अजय निवासी जंडूसिंघा की मौत हो गई जबकि तेजिंदर पाल तेजी बच गया। थाना सदर महेंद्रगढ़ के एसएचओ ने बताया कि नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ लग रहा है। उन्होंने बताया कि नायाब गाड़ी चला रहा था और उसकी टांगें टूट गई थी। हादसा काफी भयानक था, जिस कारण तीनों की मौत हो गई। बता दें कि नायाब का शास्त्री मार्किट चौक में नायाब के नाम पर सैलून था।