ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पंजाबी छात्र की सड़क हादसे दौरान मौत, करीब छह साल पहले स्टडी वीजा पर गया था, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 24, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की दुखद खबर ऑस्ट्रेलिया से आ रही है। एडिलेड में एक पंजाबी छात्र की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान होशियारपुर के मुकेरियां के अधीन पड़ते धीरोवाल के वरिंदर कुमार दत्ता के रूप में हुई है। वरिंदर छह साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मृतक के पिता गुरबख्श लाल ने बताया कि 2017-18 में बेटा वरिंदर कुमार दत्ता विदेश में रोजी-रोटी की तलाश में और अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए आस्ट्रेलिया गया था। बेटे के दोस्तों से पता चला कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
कर्ज लेकर भेजा था विदेश
वरिंदर के परिवार ने कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि उनके बेटे का शव तुरंत ऑस्ट्रेलिया से भारत लाया जाए ताकि वह अपने रीति-रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें।