पंजाब में जानलेवा गर्मी के बीच कल होगी वोटिंग, 48.3 डिग्री तक पहुंचा तापमान, एक की मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 31, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब में नौतपा की भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लोकसभा चुनाव का कल अंतिम चरण है। सातवें चरण में कल यानि 1 जून को पंजाब में वोटिंग होगी। इस समय राज्य में गर्मी जानलेवा हो रखी है। इतनी गर्मी के बीच वोटरों के पसीने छूंटने वाले हैं।
फरीदकोट 48.3 डिग्री के साथ वीरवार को सबसे गर्म रहा। बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, आदमपुर, हलवारा, फरीदकोट में लू का कहर जारी रहा। वहीं, बरनाला में पीआरटीसी की वर्कशॉप में काम कर रहे मैकेनिक की गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। राहत की बात है कि हिमाचल में मौसम ने करवट ली है और यहां चोटियों पर बर्फबारी हुई है।
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 3.3 डिग्री की बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। अब यह सामान्य से करीब 5 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। इससे पंजाब में न्यूनतम पारा 32.7 डिग्री पहुंच गया है, जो समराला का दर्ज किया गया। शुक्रवार से भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।
अमृतसर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री, लुधियाना का 45.6, पटियाला का 46.2, बठिंडा का 47.9, गुरदासपुर का 43.0, फिरोजपुर का 45.5, जालंधर का 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम पारे की बात की जाए तो यह अमृतसर में 27.9 डिग्री, लुधियाना में 32.0, पटियाला में 31.2 डिग्री, बठिंडा में 25.4 डिग्री, फरीदकोट में 26.5, गुरदासपुर में 26.4, एसबीएस नगर में 28.7, बरनाला का 29.0, जालंधर का 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।