Thursday , December 11 2025
Breaking News

जालंधर लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने भरा नामांकन, हरपाल चीमा और बलकार सिंह रहे साथ, पढ़ें PNL पर टीनू का राजनीतिक सफर

संदीप साही, जालंधर (PNL) : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने जालंधर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन भर दिया है। उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक रमन अरोड़ा व अन्य लीडरशिप मौजूद थी। पवन टीनू दलित नेता हैं। सबसे पहले उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में लंबा समय काम किया। 2010-11 में वह बसपा को छोड़कर सत्ताधारी पार्टी अकाली दल में आ गए थे। 2012 के चुनावों में आदमपुर हलका एससी हो गया था। तब वहां से सरबजीत सिंह मक्कड़ विधायक थे, जिन्हें पार्टी ने कपूरथला भेज दिया। आदमपुर की टिकट अकाली दल ने टीनू को दे दी। टीनू 48,171 वोट हासिल करके जीत गए और सरकार भी दोबारा अकाली दल की बन गई। उन्होंने कांग्रेस के सतनाम कैंथ को हराया था। कैंथ को 28,865 वोट पड़े थे।

उसके बाद 2017 के चुनावों में पार्टी ने फिर से टीनू को आदमपुर से चुनाव लड़ाया। तब अकाली दल तो सत्ता में नहीं आई, लेकिन टीनू फिर से जीत गए। तब टीनू ने 45229 वोटें हासिल करके जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के मोहिंदर सिंह केपी 37530 वोटें ही हासिल कर पाए। इससे पहले पवन टीनू ने 2014 में भी जालंधर लोकसभा सीट से अकाली दल की तरफ से चुनाव लड़ा था। तब कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी जीत गए थे। चौधरी ने 3,80,479 वोट प्राप्त किए थे जबकि टीनू ने 3,09,498 वोटें हासिल की थी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

ब्रेकिंग : अमेरिका ने H-1B वीजा की इंटरव्यू पर लगाया इतने महीने तक बैन, टूरिस्ट वीजा लेने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, पढ़ें

न्यूयॉर्क, (PNL) : भारत में अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदकों के लिए एक बड़ी जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!