Factory मालिक से लाखों धोखाधड़ी, ऐसे बनाया शिकार
Punjab News Live -PNL
January 29, 2025
ताजा खबर, पंजाब
लुधियाना , (PNL): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 29 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार जिंदर लाल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता संदीप गुप्ता वासी दाना मंडी बहादुरके रोड ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी कपड़े की फैक्ट्री से सूरज मिगलानी पुत्र मंगतराम मिगलानी वासी विष्णुपुरी गांधी नगर ने 29 लाख 70 हजार का कपड़ा खरीदा था। इसके बाद सूरज मिगलानी ने उसे रकम वापस ना देकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले की जांच करने के बाद आरोपी सूरज मिगलानी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।