जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। शहीद उधम सिंह नगर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। वह 40 प्रतिशत तक झुलसे हैं और उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पंडित शिव दयाल तिवारी ने बताया कि वह गांव गए हुए थे। आज वह वापस लौटे तो कमेटी ने उन्हें ज्वाइन नहीं करने दिया। इससे तंग आकर उन्होंने खुद को आग लगा ली। उन्होंने कहा कि कमेटी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।