पंजाब में नगर निगम और नगर कौंसल के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार ने की सुसाइड की कोशिश, अमृतसर में फायरिंग, पढ़ें अपडेट्स
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के 5 नगर निगमों में सुबह 7 बजे मतदान जारी है। इनमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं। मतदान शाम 4 बजे तक होगा। वोटिंग खत्म होते ही काउंटिंग होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। पूरे पंजाब में सुबह 9 बजे तक 10% मतदान हुआ है।
इधर, 44 नगर कौंसिल में भी मतदान शुरू हो गया है। नगर निगमों के 368 और नगर कौंसिलों के 598 वार्डों में वोटिंग के लिए 1609 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 3809 पोलिंग बूथ हैं। जिन निगमों में वोटिंग हो रही है, वहां 4 में कांग्रेस और 1 में भाजपा के मेयर बने थे। हालांकि अब 2 मेयर कांग्रेस छोड़ AAP और एक कांग्रेस से BJP में शामिल हो चुके हैं।
चुनाव से जुड़े अपडेट्स
जालंधर में सुबह 11 बजे तक हुआ 18.13 प्रतिशत मतदान
पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पेट्रोल पर डालने की कोशिश की है। नैयर का आरोप है कि कुछ लोग जाली वोट डलवा रहे है।
फगवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेसी प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत। आरोप है कि पोलिंग स्टेशन के सामने बूथ लगा कर वोटर्स को प्रभावित कर रहे है।
अमृतसर के अजनाला में चुनाव के बीच में थार सवार युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की।
जालंधर के प्रताप बाग के पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बाहर निकाला।
पटियाला में बीजेपी नेत्री जयइंदर कौर ने कहा कि बाहर से आए लोगों ने हमारे बूथ पर ईंटों और तलवारों से हमला किया। जिसमें बीएफएस जवान समेत 2 लोग घायल हो गए।
अमृतसर के वार्ड 8, 9 और 10 के कॉमन बूथ पर लोगों के बीच झगड़ा हो गया।
लुधियाना में वोट डालने पहुंचे विधायक अशोक पप्पी का मोबाइल फोन बूथ के बाहर रखवाया।
अमृतसर के वार्ड 25 बूथ नंबर 2 में और वार्ड 10 डायमंड एवेन्यू में ईवीएम खराब होने से वोटिंग देरी से शुरू हुई।
पटियाला के 7 व मोगा के 8 वार्डों में हाईकोर्ट के आदेशों पर चुनाव नहीं हो रहे है। यहां नामांकन के दौरान धांधली हो गई थी।