पंजाब की तहसीलों में तैनात सभी रजिस्ट्री क्लर्कों के तबादले से मचा हड़कंप, मान सरकार के इस एक्शन से भ्रष्टाचारियों में खलबली, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 31, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रही पंजाब की मान सरकार ने राज्य की तहसीलों में तैनात सभी रजिस्ट्री क्लर्कों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। ये क्लर्क लंबे समय से इन कुर्सियों पर तैनात थे और उक्त कुर्सी हासिल करने के लिए मोटी सेवा भी खर्चते थे। सरकार के इस एक्शन से तहसील में फैले भ्रष्टाचारियों में हड़कंप सा मच गया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब की माल एवं राजस्व विभाग के अधीन तहसील दफ्तरों में ज़मीनों की खरीद-फरोख्त से संबंधित रजिस्ट्रियों के कार्यों में भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि इस समय पंजाब भर में तैनात रजिस्ट्री क्लर्कों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए और उनकी जगह 7 साल से कम नौकरी का अनुभव रखने वाले क्लर्कों को रजिस्ट्रार या जॉइंट सब-रजिस्ट्रार की सहायता के लिए नियुक्त किया जाए।
निर्देशों के अनुसार, रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए मोहाली (SAS नगर) में चल रहे ‘ईज़ी रजिस्ट्री पायलट प्रोजेक्ट’ को अब पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है। इस संबंध में माल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को एक पत्र भेजा है, जिसमें न केवल ईज़ी रजिस्ट्री प्रोजेक्ट की प्रक्रिया बताई गई है बल्कि रजिस्ट्री क्लर्क, रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार के कार्यों में होने वाले बदलावों की पूरी जानकारी दी गई है।