बड़ी खबर : डेरा सचखंड बल्लां के मुखी संत निरंजन दास से PM नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 4, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में सचखंड डेरा बल्ला के प्रमुख संत निरंजन दास जी महाराज से मुलाकात की है। यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई है। प्रधानमंत्री ने विनम्र भाव से संत निरंजन दास जी का स्वागत किया और उनके साथ पहुंचे अन्य लोगों के साथ एक बैठक की। संत निरंजन दास जी ने गुरु रविदास जी के आने वाले गुरु पर्व का न्योता प्रधानमंत्री को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने 2027 में पूरे देश में गुरु रविदास जी के 650वें गुरु पर्व को भव्य रूप से मनाने का अनुरोध भी किया।