Thursday , September 11 2025
Breaking News

जालंधर : फगवाड़ा गेट मार्केट रेड विवाद के बाद नितिन कोहली की व्यापारियों व जीएसटी अधिकारियों संग बैठक; बोले- “जल्द होगा समाधान पेश”

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली समाज के हर वर्ग की समस्याएं हल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जीएसटी विभाग के अधिकारियों एवं उन व्यापारियों से जालंधर के सर्किट हाउस में मुलाकात की।

 इस दौरान नितिन कोहली ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों से उनकी कार्रवाई का एक-एक तथ्य जाना और उन्हें कहा कि वे खुद संबंधित विभाग के मंत्री से मुलाकात करेंगे ताकि व्यापारियों की समस्या हल करवाई जा सके और विभाग की परेशानी भी दूर हो। इसके साथ ही नितिन कोहली ने व्यापारियों से बैठक करके उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके साथ किसी भी तरह की धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी और सरकार पहले दिन से कारोबारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आगे भी व्यापारियों को खुश रखा जाएगा।

कोहली ने कहा कि जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा और जीएसटी विभाग को घाटा भी नहीं पडऩे दिया जाएगा। जालंधर स्तर पर एक और बैठक करके चंडीगढ़ में भी इस मुद्दे को ले जाकर समाधान निकाला जाएगा। वहीं नितिन कोहली ने जैसे जीएसटी विभाग और व्यापारियों के बीच सेतु बनने की भूमिका निभाई है उसकी सब ओर सराहना हो रही है।

मीडिया को संबोधित करते हुए नितिन कोहली ने कहा,
“हम जल्द ही संबंधित विभाग से बातचीत करेंगे और ऐसा समाधान लाने की दिशा में काम करेंगे जो सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य हो। हमारा उद्देश्य है कि विभाग अपना काम सुचारू रूप से करता रहे, सरकार की छवि सकारात्मक बनी रहे, और साथ ही व्यापारियों को भी किसी तरह के अनुचित दबाव से राहत मिल सके।

आज की बैठक काफी सकारात्मक रही और सभी का रेस्पॉन्स बहुत अच्छा था। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही हम इस मसले का हल निकालेंगे और एक स्पष्ट समाधान पेश करेंगे। यह इस तरह की पहली औपचारिक बैठक थी जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। अब तक ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी। आगे चलकर हम हलके स्तर पर भी इंटर्नल बैठकें करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा सुझाव मिल सकें।

हम मंत्री मोहिंदर भगत से भी जल्द मुलाकात करेंगे और इस मामले को चंडीगढ़ तक ले जाकर राज्य स्तर पर स्थायी समाधान की दिशा में काम करेंगे। हम इस मुद्दे को जल्द और प्रभावी ढंग से हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

व्यापारियों ने कहा कि आज की बैठक सुखद माहौल में हुई है और नितिन कोहली के प्रयास सराहनीय हैं। इस अवसर पर अन्य व्यापारी वर्ग के अलावा विशेष रूप से बलजीत सिंह आहलूवालिया अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मार्केट फगवाड़ा गेट, रविंदर धीर (अध्यक्ष स्पोर्ट्स मार्केट जालंधर, अमित सहगल (इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन अध्यक्ष फगवाड़ा गेट), नरिंदर सिंह सागू अध्यक्ष फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एरिया, जालंधर, राजीव दुग्गल, अध्यक्ष मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन, अरुण बजाज, परमिंदर बहल, विपिन परिंजा, अमरदीप अहलूवालिया, जसपाल सिंह, सर्बजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रमेश लखनपाल मौजूद थे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!