बड़ी खबर : पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP को इस गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, बोला-तुझे पंजाब आकर मारूंगा…
Punjab News Live -PNL
September 10, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी का ऑडियो भी सामने आया है। इसके बाद डीएसपी बराड़ की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गई है।
डीएसपी बराड़ फिलहाल मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास पंजाब एजीटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े गैंगस्टरों के एनकाउंटर किए हैं।
ऑडियो में मन घनशामपुरिया ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बॉर्डर पार करके पंजाब आएगा और डीएसपी बराड़ को मार देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बराड़ ने उनके भाईयों को एनकाउंटर में मारा और उनके परिवार को परेशान किया।
घनशामपुरिया ने साफ कहा कि वह पंजाब में ही मुकाबला करेगा और डीएसपी बराड़ को चुनौती देगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी बराड़ की सुरक्षा बढ़ा दी है।
क्या कहा ऑडियो में..
“मेरी बात सुन वे बराड़ा विक्रम बराड़ा, तू हमारे बड़े भाई को मारने के झूठे, फर्जी एनकाउंटर में शामिल है। और मेरी बात सुन वे बराड़ा, मैं बोलता मन घनश्यामपुरिया। ठीक है ना, अगर मुझे आना पड़े तो बॉर्डर पार करके आऊंगा और आकर लोकेशन दूंगा।
बराड़ा, मरना है तू बराड़ा। तू मेरे परिजनों के सामने पिस्टल लेकर गोंडर में गोली चला चुका है ना, तूने मेरे भाई को टॉर्चर किया था बराड़ा। मुझे कोई भूख नहीं पासपोर्ट की, चाहे अज्न इंडिया सूट दे, कोई चक्कर नहीं, मैं ही आऊंगा।
और अगर मैं मारूंगा तो पंजाब में ही मारूंगा, कोई बात नहीं। आऊंगा अगर तू चैलेंज एक्सपेक्ट करेगा ना बराड़ा। पहले मेरे भाइयों को चुनौती दे, फिर मैं तुझे बताऊंगा कि मेरे भाई कहां बैठे हैं। और आ, मेरे भाइयों से मुकाबला करने।”
5 वीरता पदक विजेता हैं डीएसपी बिक्रमजीत
पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ 5 वीरता पदक जीत चुके हैं। इससे पहले विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी डीएसपी को धमकाया था और कहा था कि आपने जो किया है, वह वह नहीं भूलेंगे।
डीएसपी बराड़ ने फोन पर ही करार जवाब दिया था। उनकी और गोल्डी बराड़ की बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
अब गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने भी डीएसपी बराड़ को फोन पर धमकी दी है और चेतावनी दी है। इसके बाद डीएसपी की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गई है।