तरनतारन उप-चुनाव : आजाद ग्रुप के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा अकाली दल, सुखबीर ने उम्मीदवार का भी कर दिया ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 20, 2025
अमृतसर, तरनतारन, ताजा खबर, पंजाब, होम
तरनतारन, (PNL) : पंजाब के तरनतारन में होने जा रहे उप-चुनावों के लिए अकाली दल ने आजाद ग्रुप के साथ हाथ मिलाते हुए प्रिसिंपल सुखविंदर कौर रंधावा को अपना उम्मीदवार बना दिया है। अकाली दल ने तरनतारन में उप-चुनावों के लिए आज रैली कर तैयारियों की घोषणा कर दी। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज रैली में आम आदमी पार्टी को बेअदबी की घटनाओं के पीछे होने के आरोप लगा दिए हैं।
गौरतलब है कि तरनतारन नगर परिषद के 25 वार्डों में से 8 पर आजाद ग्रुप के पार्षद हैं और इन्हें कई पंचों-सरपंचों का भी समर्थन हासिल है। सुखबीर बादल ने झबाल की आनाज मंडी में रैली के दौरान इसकी घोषणा की और पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा।
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि AAP विधायक नरेश यादव, जिन्हें कुरान शरीफ की बेअदबी का दोषी ठहराया गया, को पार्टी ने बचाने की कोशिश की और केजरीवाल ने उन्हें महरौली से उम्मीदवार बना दिया।