जालंधर, (PNL) : पंजाब सरकार के आदेशों के बाद जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने 12 अधिकारियों को सब-रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार का चार्ज सौंप दिया है। अब शहर में रजिस्ट्रियां होनी शुरू हो गई हैं। अगले आदेशों तक यही अधिकारी रजिस्ट्री वाला काम देखेंगे।